
संवाददाता,जमशेदपुर,17 अप्रैल
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राखा माइंस स्थित अवैध स्क्रेप टालो में ताला लटक गया है और संचालक ताला लटका कर कहीं चले गए है , यहाँ बता दे की कुछ दिनों पहले रेलवे पुलिस ने राखा माइंस में स्क्रेप टाल में छापेमारी कर अवैध सामान पकड़ा था और कई लोगो को जेल भेजा था , इसी को देखते हुए अन्य अवैध कारोबारियों ने भी अपना टाल बंद कर दिया ,
इस संबंध में सामाजिक सह आरटीआई कार्यकर्ता सोनू कालिंदी ने एसएसपी से सूचना अधिकार के तहत वैध स्क्रेप टालो के संबंध में जानकारी मांगी है एवं जादूगोड़ा में ये स्क्रेप टाल किसके आदेश से चल रहे है इसकी भी जानकारी मांगी है , सोनू ने कहा की जादूगोड़ा क्षेत्र में इन स्क्रेप टालो की वजह से चोरी की घटना में वृद्धि हो गयी थी और स्क्रेप टाल के बंद हो जाने के बड़ा चोरी की घटना भी रुक गयी है ,
Comments are closed.