जमशेदपुर।
भुइयांडीह के कानूभट्ठा स्थित प्राथमिक विद्यालय की जर्जर और सोचनीय अवस्था को सुदृढ़ करने हेतु पुनर्निर्माण की माँग लिए मंगलवार को भाजपा नेता दिनेश कुमार के नेत्रित्व में भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल द्वारा उपायुक्त से मिलकर उक्त कच्चे भवन को दुरुस्त कराने की माँग की है । सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया है की लगभग 40 वर्ष पूर्व स्थानीय लोगों के प्रयास से उक्त विद्यालय को स्थापित किया गया था जो बाद में वर्ष 2002 से झारखंड शिक्षा परियोजना के तदांतर संचालित हो रहा है । इतने वर्षों के पश्चात भी बच्चें कच्चे झोपड़ीनुमा ढाँचे में पढ़ने को मज़बूर हैं । तेज़ आँधी एवं बारिश में मकान ढ़हने एवं बड़ी दुर्घटना की भी संभावना व्यक्त की गयी है । संबंधित मामले में मीडिया को जानकारी देने के क्रम में भाजपा नेता दिनेश कुमार ने बताया की स्थानीय निवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सर्वप्रथम यह मामला प्रकाश में आया जिसपर अविलंब संज्ञान लेते हुए हमने उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपकर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए तत्काल उचित कदम उठाने का आग्रह है । उन्होंने साथ हीं बताया की शीघ्र हीं जनसम्पर्क अभियान चलाकर पूरे जमशेदपुर में जर्जर अवस्था में पड़े विद्यालय भवनों की सूची तैयार कर उनके पुनरुद्धार हेतु संबंधित पदाधिकारियों से गुहार लगाई जाएगी ताकि स्कूली बच्चों को उचित संसाधन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षि नियमित रूप से मिल सके । ज्ञापन सौंपने पहुँचे प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता दिनेश कुमार के अलावे जिला झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक विमल बैठा ,विशू सिंह,चन्दन भुइया,अमरजीत सिंह राजा,बंटी अग्रवाल,हेमंत साहू,समेत कान्हू भट्टा के महिलाये और अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।