JAMSHEDPUR -सतबीर सिंह गोल्डू बने सेंट्रल सिख नौजवान के प्रधान जितेंद्र सिंह को सचिव चुना गया, सतविंदर सिंह बने कैशियर

122

JAMSHEDPUR

सेंट्रल सिख नौजवान सभा को सोमवार को अगले कार्यकाल के लिए एक नया चेहरा सतबीर सिंह गोलडू के रूप में मिला। सतबीर सिंह गोलडू को सर्वसम्मति से सेंट्रल सिख नौजवान सभा का प्रधान चुन लिया गया। जितेन्द्र सिंह शालू को सचिव जबकि सतविंदर सिंह को सभा का खजांची चुना गया।
सोमवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में सेंट्रल सिख नौजवान सभा के चुनाव को लेकर एक बैठक बुलायी गयी थी जिसमे एक स्वर में सभी सदस्यों ने गोलडू के नाम पर हामी भर कर जयकारे लगाते हुए अगले सत्र का प्रधान नियुक्त किया। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की देखरेख में प्रधान गुरमुख सिंह मुखे की अध्यक्षता में हुई बैठक में अजीत सिंह गंभीर एवं हरदयाल सिंह भी उपस्थित थे। गुरमुख सिंह मुखे ने सतबीर सिंह गोलडू को सरोपा पहनाकर प्रधानगी पर मुहर लगाई। प्रधान चुने जाने के बाद सतवीर सिंह गोल्डू ने कहा कि वे हर यूनिट को एक साथ लेकर चलने का काम करेंगे और सिख समाज और कौम को सर्वोपरि रखते हुए आगे लेकर जाने का प्रयास करते रहेंगें। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में कई तरह के धार्मिक समागम और कार्यक्रम लेकर आएंगे जिससे सिख समाज के नौजवान को गुरुघर से जोड़ने का प्रयास करेंगे। सतवीर सिंह गोल्डू पिछले कई वर्षों से गुरु घर की सेवा में अपना भरपूर योगदान देते आए हैं।
चुनी गई कार्यसमिति:
चेयरमैन: गुरजिंदर सिंह पिंटू
प्रधान: सतबीर सिंह गोलडू
सीनियर मीत प्रधान: दीपक गिल और त्रिलोचन सिंह
मीत प्रधान: जगजीत सिंह जग्गी, गुरविंदर सिंह सिद्धू, सुखदेव सिंह सुखा
जनरल सेक्रेटरी: मलकीत सिंह, मनजीत सिंह
सेक्रेटरी: जितेंद्र सिंह शालू, मलविंदर सिंह भामरा
कैसियर: सतविंदर सिंह
प्रेस प्रवक्ता: बलजीत सिंह संसोआ
सलाहकार: हरविंदर सिंह

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More