जमशेदपुर।लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से भाजपा को करीब 60 हजार मतों की अभूतपूर्व बढत दिलाने के लिए झारखंड सरकार के मंत्री सह क्षेत्र के विधायक सरयू राय के नेतृत्व में 2 जून से शुरू होकर 9 जून तक चलने वाले आभार यात्रा कार्यक्रम के तहत आज आज सोमवार को मानगो तथा बिष्टुपुर में आभार यात्रा निकाली गयी। मानगो के यात्रा में मंत्री सरयू राय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शंकोसाई, रोड नं. 5 से जे पी स्कूल होते हुए विभिन्न क्षेत्रों तथा बिष्टुपुर में बिष्टुपुर बाजार का पैदल यात्रा कर मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया तथा अपना मतदाताओं को संबोधित पर्ची का वितरण किया। मंत्री सरयू राय के भ्रमण को लेकर लोगों में काफी उत्साह थी लोगों ने मंत्री सरयू राय का अभिभावदन किया तथा उनके द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों व उनके प्रयासों की प्रशंसा की। इसके पहले मंत्री सरयू राय ने आज प्रातः कदमा सोनारी लिंक रोड तथा कदमा भाटिया बस्ती का भी भ्रमण कर किया तथा मतदाताओं से मिलकर उनके प्रति आभार प्रकट किया।मानगो के आभार यात्रा में सुनील बारी, राजेश साव, संतोष चैहान, कन्हैया ओझा, संजय सिंह, विजय सिंह, रेणु सिन्हा, सुशीला शर्मा, जीतेन्द्र सिंह, बसंत मुण्डा, उमा शंकर मंडल, दुर्गा दत्ता, सुशील शर्मा, लक्ष्मण मिंज, राजु मछुआ, राम सिंह, संजू पाण्डा, दीपक सुण्डी, विनोद सिंह के साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।बिष्टुपुर के आभार यात्रा में सुर रंजन राय, राजकुमार साह, कृष्णा कुमार गुप्ता, मारुति नंदन पाण्डे, पिंटु साह, राजेश सोनकर, शत्रुघ्न महतो, प्रशांत बनर्जी सहित भारी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।कदमा के प्रातः हुए आभार यात्रा में गोपाल जयसवाल, दीपू सिंह, राकेश सिंह, राजू सिंह, प्रेम पासवान, सुभाष सिंह, शमशेर सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.