सरायकेला।
सरायकेला-खरसावां जिले में एक बार फिर नक्सलियों की धमक देखने को मिली है। विगत लंबे समय से नक्सल गतिविधियों के मामले में शांत चल रहे सरायकेला जिले में दो दर्जन से भी अधिक नक्सलियों को देखे जाने के बाद जिला पुलिस द्वारा सघन सर्च अभियान की शुरुआत कर दी गई है। जिले के कपाली थाना क्षेत्र के राजवन गांव के पास गौरी घाट से स्वर्णरेखा नदी पार करते नक्सलियों को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बुधवार देर शाम देखा गया। जिसके बाद इसकी सूचना जिला पुलिस को मिली। इधर नक्सलियों द्वारा स्वर्णरेखा नदी पार किए जाने की सूचना के बाद से लगातार क्षेत्र में सर्च अभियान चांडिल एसडीपीओ धीरेंद्र बंका के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वर्णरेखा नदी के गौरी घाट पर स्थानीय वृद्ध महिला और एक बच्चे ने दो दर्जन से भी अधिक लोगों को हाथों में हथियार लिए नदी पार करते देखा था। वहीं कयास लगाए जा रहा हैं कि नक्सलियों का यह जत्था नदी पार कर एक बार फिर दलमा के बीहड़ क्षेत्रों में सक्रिय हो चला है। इस सूचना के बाद से पुलिस द्वारा पूरे मामले की पड़ताल करते हुए नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि दलमा क्षेत्र में कुख्यात नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते के सक्रिय सदस्य लगातार अपनी दबिश समय-समय पर देते रहता है।
Comments are closed.