सरायकेला -कार से खींच कर बाहर निकाल सामूहिक दुष्कर्म करने के 12 आरोपित हुए गिरफ्तार

72
AD POST

सरायकेला-खरसावां ।जिले के कपाली ओपी क्षेत्र दोमुहानी पुल से कुछ आगे डोबो में 28 अगस्त की रात जुगसलाई की नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म किए जाने के मामले में सरायकेला और जमशेदपुर की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सात दिन में घटना में शामिल 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें कपाली ओपी थाना क्षेत्र के ¨पटू सिंह, पुड़ीसिली ग्राम केरमेश कुमार, साधु उर्फ वृंदावन कुम्हार, वीरेंद्र महाली उर्फ फुची, महादेव कुम्हार, राजेश सिंह, सुकेन सिंह सरदार, महेश्वर सिंह सरदार, बद्रीनाथ सिंह सरदार, सन्यासी दास परशुराम महाली और गुनाधर महाली शामिल हैं। मालूम हो कि पीड़िता ने अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट, लूट, छेड़खानी का आरोप लगाते हुए 29 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

सरायकेला-खरसावां के एसपी कार्तिक एस ने मंगलवार को आदित्यपुर क्लस्टर सभागार में बताया कि सही समय पर सूचना मिलने और पुलिस सक्रियता के कारण पीड़िता के साथ आरोपित कोई बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दे पाए। भाग गए थे। आरोपितों के पास से 10 मोबाइल, एक बाइक, कार व दो हजार रुपये बरामद हुआ है। पीड़िता का फोन बरामद नहीं हुआ है। पुलिस को मेडिकल जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। अनुसंधान जारी है। मामले को कोर्ट से अवगत कराया जाएगा। सभी आरोपित पकड़े गए हैं।

AD POST

क्या हुआ था 28 अगस्त को कपाली के डोबो में : 28 अगस्त की रात नाबालिग अपने दोस्त आशु के साथ फॉच्यरूनर गाड़ी में दोमुहानी नए पुल से आगे घूमने गई थी, तभी गाड़ी में कुछ खराबी आने के कारण गाड़ी कुछ देर के लिए सड़क किनारे खड़ी की थी। जैसा कि घटना में शामिल आरोपितों ने पुलिस को बताया उसके अनुसार सुकेन सिंह सरदार, महेश्वर सिंह सरदार, बद्रीनाथ सिंह सरदार और सन्यासी दास डोबो रोड में होटल से खाना खाकर वापस पुड़ीसिली की तरफ लौट रहे थे, तभी सभी की निगाह कार पर पड़ी। कार के पास गए। पीड़िता के दोस्त को बाहर निकाला। रुपये मांगने लगे। नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की। इस बीच परशुराम महाली, गुणाधर महाली, वीरेंद्र महाली, महादेव कुम्हार जो स्कूटी और बाइक से एनएच-33 की ओर जा रहे थे। वे भी हल्ला-गुल्ला सुनकर कार के पास आ गए। मारपीट की सूचना पर ¨पटू और रमेश एक बाइक से और साधु और राजेश दूसरी बाइक से वहां पहुंच गए। सभी आरोपित अगल-बगल के गांव के निवासी होने के कारण एक-दूसरे को पहचान रहे थे। सभी 12 आरोपित पीड़िता तथा उसके दोस्त के साथ मारपीट करते हुए दो हजार रुपये छीन लिए। पीड़िता को कार से खींचकर रोड किनारे जंगल में ले जाकर गलत हरकत की। इस दौरान पीड़िता के साथी की सूचना पर दोनों जिले की पुलिस इलाके में सक्रिय हो चुकी थी।

कोल्हान डीआइजी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि मामले के उद्भेदन में सरायकेला और जमशेदपुर पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य किया है। पूरी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। कहा कि आरोपितों को सजा दिलाने में पुलिस कोई कसर नही छोड़ेंगी ताकि कोई माता-बहनों औरों पर आंख न उठा सके।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More