Saraikela today news-नेशनल ग्रेपलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने सरायकेला जिला की टीम दिल्ली रवाना
नेशनल ग्रेपलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने सरायकेला जिला की टीम दिल्ली रवाना, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ने शुभकामना के साथ किया विदा
सरायकेला: झारखंड ग्रेपलिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में सरायकेला खरसावां जिला ग्रेपलिंग की टीम दिल्ली में आयोजित हो रहे नेशनल ग्रेपलिंग- रेसलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने सोमवार को दिल्ली रवाना हुई, इससे पूर्व आदित्यपुर में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उन्हें विदा किया.
सरायकेला जिला ग्रेपलिंग की टीम झारखंड ग्रेपलिंग एसोसिएशन के द्वारा पहली बार दिल्ली में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय स्तर के नेशनल ग्रेपलिंग- रेसलिंग 2021 चैंपियनशिप प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है, सोमवार को कोच दिलीप गुप्ता के नेतृत्व में टीम नई दिल्ली के लिए रवाना हुई ,इससे पूर्व आदित्यपुर में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और उद्यमी मनोज कुमार द्वारा टीम में शामिल सभी 30 खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए प्रतियोगिता के लिए विदा किया, दिल्ली में इंदिरा गांधी स्टेडियम में आगामी 20 से 22 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले नेशनल ग्रेपलिंग- रेसलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में युवक-युवतियों की टीम हिस्सा लेगी, ग्रेपलिंग खिलाड़ियों की जिला स्तरीय टीम ने रेल मार्ग द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान किया इस मौके पर सरायकेला जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किए जाने की उम्मीद जताई।
Comments are closed.