सरायकेला।
ज़िला इंटक कार्यालय आदित्यपूर मे ज़िला अध्यक्ष के पी तिवारी के नेतृत्व मे इंटक के प्रदेश सचिव जगदीश नारायण चौबे के पिता के निधन पर श्रधान्जली सभा का आयोजन किया दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया ।प्रसिद्द पंडित जगत नारायण चौबे समाज़ के बहुत ही विद्वान पंडित थे उनकी समाज़ मे बहुत सम्मान मिला ज्ञात हो कि विगत कई बषो से पंडित जगत नारायण चौबे जी अपनी सेवा ज्योतिशाचार्य के रुप मे दे चुके है ।
इसमे मुख्य रुप से प्रदेश सचिव राणा सिंह , ज़िला उपाध्यक्ष सुशील सिंह,सूनील सिंह, ज़िला प्रधान महासचिव प्रकाश कुमार राजू , नगर अध्यक्ष चंदन राय ,प्रखंड गम्हरिया के अध्यक्ष कुंदन झा उपस्थित थे ।
Comments are closed.