SARAIKELA
जिले के नए एसपी आनंद प्रकाश ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया, औपचारिक कार्यक्रम के तहत जिले के निवर्तमान एसपी मोहम्मद अर्शी से इन्होंने प्रभार लिया। इस मौके पर जिला पुलिस के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे, गौरतलब है कि निवर्तमान एसपी मोहम्मद अर्शी का तबादला रांची पुलिस मुख्यालय में किया गया है। जबकि आनंद प्रकाश पूर्व में जमशेदपुर रेल एसपी के पद पर पदस्थापित थे, जिन्हें सरायकेला खरसावां जिले का नया एसपी बनाया गया है।
Comments are closed.