Saraikela-Kharswa News :आदित्यपुर नगर निगम बोर्ड की 13वी बैठक: जागृति मैदान में निगम प्रशासनिक भवन बनाए जाने को लेकर भीड़े मेयर और डिप्टी मेयर गुट के पार्षद
झारखंड के सरायकेला -खरसावा जिला के आदित्यपुर नगर निगम की 13 वी बोर्ड बैठक सोमवार को नगर निगम स्थित सभागार में आयोजित की गई, बोर्ड की बैठक में वार्ड 30 में प्रस्तावित जागृति मैदान में निगम के नए प्रशासनिक भवन निर्माण को लेकर मेयर और डिप्टी मेयर गुट के वार्ड पार्षदों में तू -तू मैं -मैं और खूब खींचातानी हुई ,वार्ड 19 के पार्षद अजय सिंह और वार्ड 18 के पार्षद रंजन सिंह आपस में भिड़े और इनके बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई ,वार्ड 19 के पार्षद अजय सिंह जागृति मैदान में ही निगम का नया प्रशासनिक भवन बनाने के पक्ष में थे ,जबकि वार्ड 18 के पार्षद रंजन सिंह और वार्ड 14 के पार्षद बराजो हासदा जो कि डिप्टी मेयर गुट से आते हैं ,जागृति मैदान में निगम कार्यालय नहीं बनाए जाने के पक्ष में थे, पार्षदों के आपसी खींचतान का नतीजा जा रहा की, बोर्ड बैठक तकरीबन आधे घंटे तक प्रभावित रही, अंततः सभी पार्षदों ने वोटिंग के जरिए नए प्रशासनिक भवन निर्माण पर निर्णय लेने की बात कही, जिसे अपर आयुक्त और मेयर द्वारा खारिज करते हुए, 3 सदस्य कमेटी गठित की गई जिसमें अपर नगर आयुक्त, मेयर और डिप्टी मेयर शामिल हैं।
डिप्टी मेयर अमीत सिंह ने किया घटना से इनकार
वही डिप्टी मेयर अमीत सिह उर्फ ब़ॉबी सिंह ने इस प्रकार की घटना से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ है। और पुरी बैठक सौहार्दपूर्ण तरीके में संपन्न हुआ हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा हैं कि यहां पर कोई गुट नहीं है। बल्कि सभी एक है। और सभी के मान सम्मान के साथ काम होता है।
मेयर और डिप्टी मेयर के बीच चल रहे शीतयुद्ध का परिणाम है, प्रशासनिक भवन निर्माण का विरोध और समर्थन।
आदित्यपुर वार्ड 30 में प्रस्तावित नए निगम प्रशासनिक भवन निर्माण को लेकर मेयर और डिप्टी मेयर के बीच चल रहे शीत युद्ध का परिणाम है समर्थन और विरोध , गौरतलब है कि डिप्टी मेयर और इनके गुट के पार्षद नहीं चाहते कि आदित्यपुर 2 स्थित जागृति मैदान में करोड़ों की लागत से बनने वाला निगम का नया प्रशासनिक भवन बने, जबकि मेयर गुट के पार्षद चाहते हैं ,कि प्रस्तावित स्थल पर ही नया भवन का निर्माण हो, इससे पूर्व डिप्टी मेयर गुट के वार्ड पार्षदो ने आदित्यपुर के एक होटल में पार्षद का जन्मदिन मनाने जूट थे, जहां नए प्रशासनिक भवन वार्ड 30 में बनाए जाने को लेकर विरोध की रणनीति तैयार की गई थी, जिसकी पटकथा डिप्टी मेयर ने तैयार की थी।
Comments are closed.