Saraikela-kharswa:राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समाहरणालय में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

10th, 12th के जिला टॉपर एवं ब्लॉक टॉपर बालिकाओं को किया गया सम्मानित

208

सरायकेला।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में बालिका सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई के द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षा में जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चियों को 5000 रूपए की राशि (जो खाता में दिया जायेगा), प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के रूप में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय इचागढ़ के प्रधानाचार्य को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त के द्वारा सम्बोधित कर छात्राओं को उनके बेहतर भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई, इस दौरान उन्होंने विभाग अंतर्गत किए जा रहे कार्य जैसे- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सड़क सुरक्षा योजना एवं मतदाता सूची इत्यादि कार्यों में बच्चों को प्रखंड स्तर पर ब्रांड एंबेसडर के रूप में आगे लाकर क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने की बात कही। उन्होंने कहा छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं समय है कि पढ़ाई के साथ-साथ प्रत्येक क्षेत्र में छात्राएं आगे आए और अपने साथ-साथ अपने आस पास के छात्राओं को भी जागरूक करें।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने छात्राओं को शुभकामनायें दी, इस दौरान उन्होंने कहा वर्तमान में देखा जा रहा है कि छात्राएं छात्रों के कंधों से कंधे मिलाकर राज्य एवं देश की विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रही हैं यह खुशी की बात है। उन्होंने छात्राओं से वार्ता करते हुए भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की तथा लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने की बात कही। उपायुक्त ने कहा आप सभी अपने क्षेत्र में पढ़ाई के साथ साथ अन्य विकास संबंधी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करें। छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ, स्वच्छता, कोविड टीकाकरण, जागरूक मतदाता जैसे विभिन्न पहलुओं पर जागरूक करें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव लाया जा सके।

उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, सभी सीडीपीओ एवं संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अन्य उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More