Saraikela -Kharsawa News :64 जमीनदाताओं को वनराज स्टील ने किया स्थायी नौकरी पर बहाल
सकारात्मक सोच के साथ वीएसपीएल चाहती है क्षेत्र का विकास: प्रबंधन
सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल में स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड की अधिकृत संचालक कंपनी वनराज स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड (वीएसपीएल) ने प्रक्रिया के तहत 64 जमीनदाताओं को नौकरी पर बहाल किया।
शनिवार देर शाम को कंपनी प्रबंधन ने 64 जमीनदाताओं को नियुक्तिपत्र देकर कंपनी में अपनी सेवाएं देने को आमंत्रित किया है।
कंपनी प्रबंधन का कहना है कि 64 लोगों को जरूरत के हिसाब से प्रकिया के तहत बहाल किया गया है। प्रबंधन का कहना है कंपनी ने पांच गाँव में सीएसआर के तहत लोकोपयोगी कार्यों की शुरुआत की है और जल्द ही इन कार्यों में तेज़ी लायी जाएगी।
प्रबंधन का कहना है कि आगे भी ग्रामीणों के सहयोग से राज्य और क्षेत्र के विकास में अपनी भागीदारी ईमानदारी से निभायेगी और बहुत सारे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे अंचल व राज्य का विकास संभव होगा। उन्होंने कहा कि कंपनी के शुरू होने से चांडिल तथा आस-पास के क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण होगा और सीएसआर (सामाजिक दायित्व) के तहत लोकोपयोगी कार्य कर कंपनी ग्रामीणों का जीविकोपार्जन स्तर सुधारने में व्यापक भागीदारी निभायेगी। एक सकारात्मक सोच के साथ कंपनी क्षेत्र का विकास चाहती है।
Comments are closed.