सरायकेला। उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को एक बड़ा अभियान चलाया। 29 अक्टूबर 2025 को जिला खनन विभाग ने पुलिस बल के साथ मिलकर विभिन्न इलाकों में औचक निरीक्षण अभियान चलाया और बड़ी मात्रा में अवैध खनिज जब्त किए।
READ MORE :Bollywood News :उर्वशी रौतेला का रेड कार्पेट पर छाया हाई-फैशन जलवा
यह कार्रवाई मुख्य रूप से जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सत्पथी और खान निरीक्षक समीर ओझा के नेतृत्व में की गई। टीम ने चांडिल थाना क्षेत्र के मौजा चाकुलिया में अवैध पत्थर उत्खनन के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान मौके से एक जनरेटर, दो इलेक्ट्रिक मोटर, दो हथौड़ा, दो सम्भल, लगभग 25 मीटर विद्युत तार और दो वॉटर होस पाइप बरामद किए गए।
जिला खनन विभाग ने सभी जब्त सामग्रियों को विधिवत रूप से चांडिल थाना को सुपुर्द कर दिया है। इस मामले में संबंधित अवैध खननकर्ताओं एवं भूमि स्वामियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वहीं, दूसरी ओर ईचागढ़ थाना क्षेत्र में जिला खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौजा बिरडीह और जारगोडीह में अवैध बालू भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने लगभग 2,57,000 घनफीट और 5,00,000 घनफीट बालू खनिज को जब्त किया, जिसे आगे की विधिक कार्रवाई हेतु ईचागढ़ थाना को सौंपा गया।
अधिकारियों के अनुसार, जब्त की गई इस बड़ी मात्रा में बालू की नीलामी से राज्य को लगभग 2 से 3 करोड़ रुपये तक के राजस्व की प्राप्ति होने की संभावना है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खनन क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और सरकारी राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस तरह की छापेमारी आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता अवैध खनन पर पूर्ण नियंत्रण, पारदर्शिता और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध खनन या बालू भंडारण जैसी गतिविधियां होती दिखें, तो इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन या खनन विभाग को दें, ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके।


