सरायकेला
जिला के कपाली थानान्तर्गत काड़ीपाथर डोबो में सरकारी भूमि पर अवैध रुप से चल रहे गैस एजेंसी का पर्दाफाश हुआ। इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि यह गैस गोदाम सरकारी भूमि पर अवैध रुप से निर्माण कर चलाया जा रहा था।
वहीं गैस गोदाम संचालक ने गैस एजेंसी संचालन का दस्तावेज भी नहीं दिखाया। पूरी स्थिति में गैस गोदाम संचालक अमनदीप सिंह समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है तथा गैस गोदाम को सील भो किया गया है। वहीं 351 गैस सिलिंडर व ट्रक को जब्त किया गया है।
Comments are closed.