गम्हरिया
—–
जिला प्रशासन के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी संतोष कुमार सुमन द्वारा कान््रडा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। इस दौरान सर्विस रोड से बड़े गाड़ियों की पार्किंग को अतिक्रमण मुक्त कराने के दिशा में पहल करते हुए उक्त मार्ग पर खड़े कई वाहनों को पकड़कर उसका च.ालान कर दण्डित किया गया। इस दौरान कई वाहन चालक अपनी गाड़ियों को छोड़कर फरार हो गए। एकता विकास मंच ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि सर्विस रोड में दोपहिया व तिपहिया वाहनों की पार्किंग भी बंद कराया जाएगा। इससे सड़क दूर्घटनाओं पर रोकःलग सकती है।
Comments are closed.