गम्हरिया
—–
नरेन्द्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री पद का शपथ लेने तथा राजग मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह की खुशी में आजसू द्वारा गम्हरिया में राजतिलक जुलूस निकाली गई। गम्हरिया स्थित मेघराज टॉवर से निकाले गए इस जुलूस का नेतृत्व आजसू केन्द्रीय प्रवक्ता संजय तुलस्यान ने किया। इस मौके पर लाल बिल्डिंग चोक पर लोगें के बीच लड्डू वितरण भी किया गया। तत्पश्चात् उक्त चौक पर प्रत्येक मंत्री के नाम एक दीया प्रज्जवलित कर दीपोत्सव’ मनाया गया। साथ ही आजसू जिला कार्यालय में झारखंड के आगामी सरकार गठन में आजसू केंद्रीय अध्यक्ष ’माननीय सुदेश महतो को महत्वपूर्ण पद मिलने की मनोकामना के लिए एक अखण्ड संकल्प दीप भी जलाया गया। इस मौके पर सोनू ठाकुर, पप्पू झा, प्रफुल्ल प्रमाणिक, दिलीप दास, गोलक मिश्रा, प्रशांत मायती समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.