सरायकेला – केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में 1321 करोड़ की लाग त से राजमार्ग परियोजन

114
AD POST

सरायकेला।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि सड़क और पुल सिर्फ गांव से शहर को नहीं, बल्कि दो दिलों को भी जोड़ते हैं। आज देश और राज्य में जोड़ने की ही क्रांति हो रही है। उन्होंने कहा कि सड़क आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने का मार्ग है। आधारभूत संरचना से ही राज्य और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सकती है। इसलिए देश में आज चार और छह लेन वाली सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। मुख्यमंत्री आज जिले के चांडील में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रांची-टाटा हाइवे का काम लंबे समय से रूका हुआ था। यह हाईवे जमशेदपुर की लाइफ लाइन है। इस कारण से यहां के लोग काफी मुश्किल में थे। ठेकेदार की गलत नीतियों के कारण 50 प्रतिशत काम होने के बाद यह अधूरा पड़ा हुआ था। लेकिन आज खुशी की बात है कि इस राजमार्ग के निर्माण में आ रही सभी समस्याओं को दूर कर लिया गया है और अगले अठारह महीनों में यह बनकर तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस काम के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार तेजी से राज्य भर में सड़कों का जाल बिछा रही है। केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने का फायदा लोगों को मिल रहा है, जिस कारण डबल इंजन की यह सरकार नेशनल और स्टेट हाइवे के निर्माण के लिए तेजी से काम कर रही है। सीएम ने कहा कि अगले दो साल में यहां एयरपोर्ट का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा, जिसके बाद हवाई चप्पल पहनने वाले लोग भी हवा में या़त्रा कर सकेंगे। उन्होंने आज जनता को आगाह किया कि कुछ दल जाति व संप्रदाय के नाम पर लोगों को तोड़ने का काम कर रहे हैं, जिनसे बच कर रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज देश में मजबूत सरकार होने के कारण ही भारत ने पाकिस्तान के घर में घुसकर हवाई हमला किया। देश में पहले तो आतंकियों को चिकेन और बिरयानी खिलाई जाती थी, लेकिन अब मोदी सरकार आतंकियों को बुलेट का जवाब बम से दे रही है। मुख्यमंत्री ने आम लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने संथाली भाषा की लिपि के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू के नाम पर चौक का नामकरण करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ नामकरण ही नहीं कर रही बल्कि ओलचिकी लिपि को भी पहचान दिला रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के आदिवासियों की चिंता हमारी सरकार ने की है। अन्य ने आदिवासियों के नाम पर सिर्फ राजनीति की। केंद्र में रही मोदी सरकार ने ही आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया। संथाली को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में जगह दिलाई। इनके लिए बजट की राशि को दुगुना किया गया। धर्मांतरण कानून का निर्माण हुआ। इतना ही नहीं बल्कि अब राज्य में पहले से पांचवीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई भी मातृभाषा में होगी। संथाल परगना के इलाकों में जहां संथाली भाषा के शिक्षक नहीं मिल रहे हैं, वहां ग्रेजुएट युवाओं को प्रति कक्षा डेढ़ सौ रूपए की दर से नियुक्त करने के आदेश दिए गए हैं। बच्चों को किताबें भी फ्री में दी जा रही हैं। संथाल परगना के सात जिलों के रेलवे स्टेशनों पर अब संथाली भाषा में भी उद्घोषणा होगी। इन सभी जिलों के उपायुक्तों को यह आदेश दिया गया है कि वे ओलचिकी लिपि में हर सरकारी कार्यालयों के नाम लिखवाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पिछले साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में सौ बार संथाल पगरना इलाके का दौरा कर चुके हैं। राज्य सरकार संथाल परगना इलाके के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जबकि संथाल इलाके से तीन-तीन मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन झारखंड में हुए, लेकिन किसी ने भी संथाल के विकास के लिए कुछ नहीं किया। इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो फिल्म के जरिए अपने संदेश में कहा कि झारखंड में रांची से जमशेदपुर को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे रोड का कार्य विभिन्न गतिरोध के कारण अधूरा था. केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग एवं झारखंड सरकार के आपसी समन्वय से रांची-जमशेदपुर नेशनल हाईवे राजमार्ग का री- टेंडर हुआ है. इस रोड का अवशेष बचे कार्य का निर्माण कार्य आज से प्रारंभ हो रहा है. आने वाले 18 महीनों में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताया कि निश्चित समय सीमा के भीतर यह कार्य पूर्ण हो जाएगा. आज शिलान्यास हो रहा है तो आने वाले 18 महीने के भीतर उद्घाटन भी होगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि आज के इस उद्घाटन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में मैं स्वयं झारखंड में उपस्थित होना चाहता था परंतु अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं हो पाया. इसके लिए उन्होंने खेद प्रकट किया. उन्होंने कहा कि आने वाले 13 महीनों में गंगा नदी शत-प्रतिशत स्वच्छ होगी सरकार द्वारा इस ओर प्रतिबद्धता के साथ कार्य किए जा रहे हैं।

AD POST

केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण झारखंड के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाएगा साथ ही आवागमन सुविधा के साथ-साथ समय, ईंधन और वाहन परिचालन लागत में बचत होगी. सड़क निर्माण से झारखंड को राष्ट्रीय मुख्य धारा के साथ एकीकृत करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में आज हो रहे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. सड़क निर्माण से राज्य के सामाजिक आर्थिक एवं पर्यटन के क्षेत्र में विकास को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर राज्य के खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सरयू राय ने कहा कि रांची से जमशेदपुर जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क का कार्य केंद्र एवं राज्य सरकार के आपसी समन्वय से इस सड़क का शिलान्यास हो रहा है. राज्य सरकार के अथक प्रयास का ही प्रतिफल है कि आने वाले 18 महीनों में रांची जमशेदपुर नेशनल हाईवे बन कर तैयार होगी. मंत्री श्री राय ने उम्मीद जताई कि रांची-जमशेदपुर के बीच बनने वाले 164 किलोमीटर लंबे फोरलेन का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा हो जाएगा. राज्य सरकार दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ आज शिलान्यास कर रही है तो उद्घाटन भी करेगी. मंत्री श्री राय ने कहा कि आज के इस शिलान्यास कार्यक्रम के साथ-साथ दोमुहानी पुल और दोमुहानी-कांदरबेड़ा रोड का भी शुभारंभ हो रहा है. वर्तमान सरकार ने दोमुहानी-कांदरबेड़ा पथ के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का कार्य किया और आज इस पथ का शुभारंभ हुआ. अब जमशेदपुर शहर में ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सकेगा. भूमि अधिग्रहण में जिला प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा है। राज्य में पथ का निर्माण राज्य की जीवन विकास का निर्माण हो रहा है। उन्होंने टीम वर्क के लिए विभाग को बधाई दी. इस फोरलेन सड़क के निर्माण से आर्थिक गतिविधियों का विस्तार होगा. मंत्री श्री राय ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास रंग लाया. केंद्र में श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की दूर दृष्टि और विजन बहुत अच्छी रही है।
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड तीव्र गति से विकास की ओर अग्रसर है। वर्तमान सरकार के गठन के बाद से ही राज्य में गुणवत्तापूर्ण सड़कों का जाल बिछा है। जमशेदपुर-रांची नेशनल हाईवे लाइफ लाइन है। इस सड़क के निर्माण होने से औद्योगिक विस्तारीकरण भी होगा. दोमुहानी-कांदरबेड़ा सड़क के निर्माण पूर्ण होने से आदित्यपुर- मानगो पथ में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगा। सरकार द्वारा इस पथ पर डबल लेन पुल का निर्माण करना यह दर्शाता है कि सरकार राज्य में आधारभूत संरचनाओं का तीव्र गति से विकास कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा प्रतिदिन सड़क निर्माण में जबरदस्त तेजी लाई गई है। इस अवसर पर पथ निर्माण विभाग के सचिव कमल किशोर सोन ने कहा कि रांची- जमशेदपुर नेशनल हाईवे के शेष बचे कार्यों का निर्माण कार्य आज से प्रारंभ हो रहा है। नियत समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य पूरा करना विभाग की प्राथमिकता है।

इस अवसर पर विधायक साधु चरण महतो, विधायक लक्ष्मण टुडू,एनएचआई के डॉ विजय श्रीवास्तव, उपायुक्त छवि रंजन, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More