संवाददाता
जमशेदपुर/ सरायकेलाः जिले में अवैध दारू के कारोबारियों को लेकर अभियान जारी है. गुरूवार को सिनी एवं सरायकेला थाना पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान अवैध दारू के कारोबारी प्रवीर एवं नकुल मंडल के घर पर छापामारी की गई. हालांकि पुलिस टीम को वहां से दारू तो नहीं मिली मगर दारू बनाए जाने की भट्टी जरूर मिली जिसे पुलिस द्वारा नष्ट कर दिया गया. गौरतलब है कि जिले के पुलिस कप्तान इंद्रजीत महथा द्वारा जिले के सभी थानों को निर्देश जारी किया गया है कि यदि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से दारू का कारोबार संचालित होने की सूचना उन्हें प्राप्त होगी तो थाना प्रभारियों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी. जिसका परिणाम ये है कि जिले के लगभग सारे अवैध शराब के कारोबारी या तो अपना धंधा बदल कर समाज के मुख्य धारा से जुड़ गए हैं, या जिले से बाहर होकर अन्य जिले से अपने कारोबार को संचालित कर रहे हैं.
