सरायकेला।
झारखंड मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत मंगलवार को जिले के 61 तीर्थयात्रियों का काफिला प्रयागराज कुम्भ स्नान के लिए रवाना हुआ। इन तीर्थयात्रियों में गम्हरिया प्रखंड से छह लोग शामिल है। बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा ने बताया कि सभी तीर्थयात्रियों को टाटानगर स्टेशन से विशेष ट्रेन से रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में ही सभी तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य की जाँच की गई। इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार झा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.