गम्हरिया
—–
प्रखंड के झुरकुली मंदिर प्रांगण में मजदूरों की सभा आयोजित की गई। इस मोके पर मुख्य रुप से उपस्थित विधायक चंपाई सोरेन ने कहा कि उषा मार्टिन कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद टाटा स्टील प्रबंधन को सबसे पहले मजदूरों के हित के लिए वार्ता करना चाहिए। वर्तमान में विगत करीब छह माह से सैकड़ों मजदूरों को वेतन भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मकर एवं टुसू पर्व के अवसर पर भी कंपनी की ओर से वेतन भुगतान की प्रक्रिया नहीं अपनायी गयी है। प्रबंधन को 10 तक वेतन भुगतान करने का अल्टीमेटम भी दिया गया। उन्होंने कहा कि बकाये वेतन से लेकर अन्य समस्याओं को सूचीबद्ध कर उन्हें सौंपे। आगामी 11 जनवरी को प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर मजदूरों की सूचीबद्ध समस्या से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की जाएगी। इस दौरान कंपनी गेट पर मजदूरों की सभा भी की जाएगी। इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष रंजीत प्रधान, महेश्वर महतो, दीपक मंडल, शंकर मुखी, रवि कर्मकार, बबलू प्रधान, विपतारिणी दास, शंकर मुखी, मंगल हेम्ब्रम, भोंडा बेसरा, सुभाष करुवा समेत काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।
Comments are closed.