सरायकेला।


पुलिस ने कार्रवाई करते दो आरोपी को पकड़ा
जिले के चाण्डिल के कपाली ओपी क्षेत्र निवासी शाहिद परवेज के घर में बीती रात करीब २ बजे चार नकाबपोश अपराधियो ने घुसकर परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लुट की घटना को अंजाम दिया। इसकी विरोध करने पर अपराधियों ने गृह मालिक शाहिद परवेज पर गोली चलाई जो शाहिद का पैर छूते हूए निकल गई। इसके बाद अपराधियों ने भुजाली से शाहिद के हाथ पर हमला कर दिया। अपराधियों ने उसकी पत्नी शहलानाज पर भी लोहे के रॉड से हमला किया जिससे वह घायल होगई। इसके बाद उसकी छोटी पुत्री अलीशा के सर पर पिस्तौल सटाकर सभी सामान देने की मांग किया। अपराधियों के डर से शहलानाज ने अपने गले से सोना का हार और कानबाली निकालकर डकैतों को सौप दिया। उससे पुत्र शाकिब के बैग से 1200 रू तथा घर में रखा 7 मोबाइल छीन लिया गया। साथ ही अपराधियों ने पुत्री के पर्स में रखे 8 हजार रू और उसकी पत्नी का पर्स छीनकर धमकी देते हुए भाग निकले। अपराधकर्मी छत के रास्ते घर में घुसे थे। इसकी संबंध में शाहिद कपाली थाना म प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।
दो अपराधी पकड़ाये-एस पी
जिला के कपाली ओपी क्षेत्र मे लुटपाट के मामले मे पुलिस ने दो अपराधिय़ो तो पकड़ा है।इस सर्दभ में जिले के एस पी इन्द्रजीत मेहथा ने कहा कि कपाली के साई कॉलोनी के शाहीद परवेज के घर मे चार नकाबपोश के द्वारा लुटपाट के घटना को अंजाम दिया गया था। इस सर्दभ मे पुलिस ने तप्तरता पूर्वक कार्रवाई करते हुए मोहम्मद ईम्तियाज को गिरफ्तार किया। उससे पुछ ताछ के आधाऱ पर मोहम्द ईरफान को पुलिस ने पकड़ा। पकड़े गए लोगो ने स्वीकार किया कि उनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गय़ा था। इस मामले मे दो अन्य लोग भी उनके साथ शामिल थे। उन्होने कहा दो अन्य लोग जो शामील थे उनके पास ही लुट का समान है। दोनो को पकड़ने के लिए जगह जगह छापामारी की जा रही है।जल्द ही उसकी गिरफ्तारी हो जाएगी।