
सरायकेला।

चाण्डिल के चौका थाना क्षेत्र स्थित नरसिंह इस्पात नामक कंपनी मे काम के दौरान अचानक विस्फोट केहो जाने से वहां काम कर रहे 8 मजदुर घायल हो गए। वही घायलो को ईलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।वही अस्पताल लाते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वही घायलो को देखने जिले के एस पी इन्द्रजीत मेहथा टाटा मूख्य अस्पताल पहुंचे।
घटना के सर्दभ में बताया जाता है कि नरसिंह इस्पात प्राईवेट लिमिटेड के कंपनी मे कार्बन मोनो ऑक्सीजन गौस की लिकेज हो रहा था। उस लीकेज को बंद कराने को लेकर वहां वेल्डींग का काम किया जा रहा था। उसी दौरान अचानक हुए विस्फोट मे वहां मौजुद 8 लोग घायल हो गए। कंपनी मे कार्य कर रहे अन्य मजदुरो के सहयोग से सभी को टाटा मुख्य अस्पताल मे भर्ती कराया गया।जहां रास्ते मे ही एक कर्मचारी की मौत हो गई।
इस सर्दभ मे सरायकेला के एस पी इन्द्रजीत मेहथा ने बताया कि चौका के नरंसिह इस्पात कंपनी मे गैस लीकेज के ठीक करने के दौरान विस्फोट की घटना हुई है। इसमे 8 लोग घायल हुए है। जबकि एक की मौत हो चुकी है। मृतका की पहचान बुधराम महतो को रुप मे की गई है। उन्होने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Comments are closed.