
सचिन मिश्रा

सरायकेला-
जिला आपदा राहत समिति की बैठक आदित्यपुर स्थित आयडा भवन में डीसी के श्रीनिवासन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमे बरसात के पूर्व नदी तटो में बाढ़ से बचाव को लेकर तैयारियों की रणनीति बनायी गयी साथ ही तटीय ईलाको में लोगो के जान माल की सुरक्षा को लेकर भी पूर्व से ही तैयारीया किये जाने पर सहमती बनी बैठक के बाद सभी वरीय पदाधिकारियों ने तटीय क्षेत्रो का जायजा भी लिया साथ ही बाढ़ के दौरान प्रभावित होने वाले क्षेत्रो में जाकर आगे की तैयारियों की रूप रेखा भी तैयार की गयी इस दौरान डीसी के श्रीनिवासन के आलावा एसपी इन्द्रजीत महथा , सिविल एसडीओ दीपक कुमार , के साथ बीडीओ , और आदित्यपुर नगर परिषद् के पदाधिकारी , वार्ड पार्षद भी मौजूद रहे इस दौरान डीसी ने बताया की बाढ़ रहता को लेकर हर स्तर पर तैयारियां की जा रही है
Comments are closed.