गम्हरिया
—–
आदित्यपुर-गम्हरिया स्टेशन के बीचकिलोमीटर संख्या 257-05-07 के समीप एलएचएम बैठाए जाने के कारण बुधवार को सात घंटे तक हुई पावर ब्लाॅक के दौरान चक्रधरपुर के डीआरएम राजेन्द्र प्रसाद समेत कई वरिष्ठ रेल अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उस रुट पर कुल 22 ट्रेनो का परिचालन प्रभावित रहा। डीआरएम ने बताया कि शीला कन्स्ट्रक्शन द्वारा इस दौरान करीब 500 मजदूर लगाए गए थे। इस दौरान कम पावर ब्लाॅक का कार्य कराया गया। उन्होंने बताया कि अपने निघौरित समय पर कार्य पूरा कर लिया गया। कई ट्रेनों को कान्ड्रा, गम्हरिया समेत अन्य स्टेशनों पर ही रोक कर पुनः गंतव्य को रवाना किया गया। इस मौके पर सीनियर डीएम को-आॅर्डिनेटर अमित कंचन, एईन ललितेश कुमार, डीईएम रामचन्द्र समेत कई रेल अधिकारी उपस्थित थे।