सरायकेला-खरसंवा एसपी मो.अर्शी द्वारा आज जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र तिरुलडीह के कुकडू़ गाँव में भ्रमण के दौरान लोगों को कोरोना महामारी के प्रभाव से बचाव के लिए जागरूक किया गया.इसी क्रम में एसपी ने ग्रामीणों के बीच मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण भी किया.
एसपी मो.अर्शी जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहें हैं और लोगों को जागरूक कर रहें हैं.कुछ दिनों पूर्व नक्सल प्रभावित रायजीमा में एसपी द्वारा फुटबाॅल खेल का आयोजन और खेल सामग्री भी वितरण किया गया था.गत दिनों कुछ ग्रामीण इलाकों में उन्होने बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री भी बाँटी थीं.जिले में मात्र 3 महिने के अंतराल में ही उन्होने अवैध धंधों पर पूरी लगाम लगा दी.वहीं पूरे जिले में अपराध के आँकडो़ं में भी गिरावट आई है.संवेदनशील अपराध हो या संगठित अपराध सभी मामलों में जल्द से जल्द गिरफ्तारी और खुलासा कर जिला पुलिस की छवि को निखारने का काम किया है.
कोरोनाकाल में भी एसपी लगातार संवेदनशील क्षेत्रों में स्वंय अचानक दौरा कर सबको चौंका रहें हैं.इतना ही नहीं किसी भी पुलिस पदाधिकारी की शिकायत मिलने पर जाँच कर तुरंत संज्ञान लेना उनकी कार्यशैली में शामिल है.अपने मिलनसार और कर्तव्यपरायणता के कारण एसपी सरायकेला क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं.
Comments are closed.