सरायकेला।
नरसिंह इस्पात लिमिटेड के खिलाफ राष्ट्रपति सचिवालय, पीएम ऑफिस एवं केन्द्रीय श्रम मंत्रालय में शिकायत पर मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र से सरायकेला खरसावाँ जिला श्रम विभाग को जाँच के आदेश दिए जाने के बाद वहाँ के कर्मचारी अनिमेष सिन्हा से श्रम अधिकारी ने मामले की पूरी जानकारी लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, अनिमेष सिन्हा ने श्रम अधिकारी को बताया कि वह इस कंपनी में विगत बारह वर्षों से नौकरी करने के बाद निजी कारणों से सितंबर 2019 को इस्तीफा दिया लेकिन कंपनी प्रबंधन द्वारा दो वर्षों की नौकरी की बात कहकर मात्र बीस हजार रूपए में समझौता करने का दवाब बनाए जाने की शिकायत की है, अनिमेष सिन्हा के साथ कंपनी के दो और कर्मचारी राहुल नाग एवं शुभम कुमार रेड्डी ने भी श्रम अधिकारी से अपनी अपनी नौकरी छोड़ने के बाद अपने अपने अधिकारों के हनन की लिखित शिकायत की है, श्रम अधिकारी ने सभी को जल्द से जल्द उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है ।
Comments are closed.