सरायकेला।
बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास घेराव के दौरान आँगनबाड़ी सेविकाओं पर हुई लाठी चार्ज के विरोध में गम्हरिया स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष सेविका-सहायिकाओं ने बुधवार को आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इस मौके पर सेविकाओं ने कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों पर सरकार कार्रवाई नहीं करती है, तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा की बात कहकर उनपर लाठियां बरसा रही है। इस दौरान महिला पुलिस के नहीं रहने एवं एक साजिश के तहत सेविका-सहायिकाओं पर लाठी चार्ज की निंदा की गई। सेविकाओं ने कहा कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती है, हड़ताल अनवरत जारी रहेगी। विदित है कि विगत तीन सितम्बर से अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड की सभी सेविका-सहायिकाएं बेमियादी हड़ताल पर हैं। इससे प्रखंड के सभी 248 आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले लटक रहे हैं।
