![AD POST](https://biharjharkhandnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-8.22.17-PM.jpeg)
गम्हरिया
—–
गम्हरिया समेत आसपास के क्षेत्रों में हरितालिका तीज पारम्परिक विधि-विधान के साथ मनाया गया। इस मौके पर सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखकर भगवान शंकर की पूजा-अर्चना कर पति के दीर्घायू जीवन की कामना किया। इस मौके पर कई जगहों पर सुहागिनों ने सामूहिक रुप से पंडीतों से तीज व्रत कथा का श्रवण भी किया। पौराणिक कथा के अनुसार माता पार्वती ने अपने पति भगवान शंकर के दीर्घायू होने के लिए इस व्रत को रखा था। तभी से सुहागिनों द्वारा इस व्रत को करने की परम्परा है।
Comments are closed.