गम्हरिया
—–
समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय चलो, चलाएँ अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में विद्यालय स्तर पर बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सभी सदस्य, विकास समिति, अभिभावक व माता समिति, ग्राम सभा सदस्य तथा जन प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान गम्हरिया स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में आयोंजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शैलेस तिवारी ने कहा कि विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं की उच्च शिक्षा पर अभिभावकों व जन प्रतिनिधियों को ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की ओर से एससी, एसटी और सामान्य वर्ग के सभी बालिकाओं को बेहतर शिक्षा देने में हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के मुखिया, जन प्रतिनिधि व महिला समिति की सदस्यों से घर-घर तक शिक्षा का अलख जगाने के लिए लोगों को जागरुक करने तथा ड्रॉप आउट छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित कराने हेतु संकल्प लेने को कहा। बैठक में मुख्य रुप से प्रबंधन समिति के सचिव सह प्रधानाध्यापक एमएल यादव, उपाध्यक्ष दिनेश गोराई, तुलसी मंडल, ममता कुमारी, आशा यादव, फूलन देवी, सावित्री देवी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.