VIDEO सरायकेला मेंं बड़ा नक्सली हमला 5 जवान शहीद

153
AD POST

सरायकेला।

जिले केे तिरुलडीह थाना क्षेत्र में  शुक्रवार की  शाम नक्सलियो  ने  गोली मार कर 5 जवानो की हत्या कर दी हैै । घटना कुकडूू हटिया के तिरुलडीह की है। घटना के बारे मे बताया जा रहा है की घटना स्थल पर बाजार लगा हुआ था इसी दौरान नक्सलियो ने घटना को अंजाम दिया घटना स्थल पर ही 5 जवान शहीद हो गए और 3 जवान बुरी तरह घायल हो गए ।नक्सली हमले मे 2 सब इंस्पेक्टर 3 जवान शहिद हुए है। इसकी पुष्टी पुलिस मुख्यालय ने भी कर दी है। हमले के बाद झारखंड के डीजीपी ने कहा की सरायकेला मे नक्सली हमला हुआ है डीआईजी घटना स्थल पर कैंप किए हुये है।जिस जगह पर नक्सलियो ने घटना को अंजाम दिया है वह प. बंगाल और झारखंड का बौर्डर है ।हमले के बाद बाजार मे आफरा तफरी मच गयी जिसके बाद नक्सली हथियार लेकर भाग निकले ।

पांच बाईक पर  सवार हो करआए थे नक्सली

AD POST

स्थानीय लोगों के मुताबिक, छह पुलिसकर्मी कुकड़ू गांव में किसी काम से आए थे। इसके बाद वे साप्ताहिक बाजार में पहुंचे और कुछ खरीदारी भी की। इसी दौरान सभी पुलिसकर्मी बाजार में ही एक मंदिर के पास खड़े थे। इतने में  पांत बाइक पर हथियारबंद नक्सली वहां पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पांच पुलिसकर्मी इस हमले में शहीद हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली तिरुलडीह थाने की ओर भाग निकले।

दो ए एस आईऔर तीन जवान शहिद 

हमले में दो एएसआई और तीन कांस्टेबल शहीद हुए जबकि ड्राइवर सुखलाल कुदादा ने भागकर अपनी जान बचाई। शहीद हुए जवानों में एएसआई मनोधन हासदां, एएसआई गोवर्धन पासवान, कांस्टेबल युधिष्ठिर मालुवा, कांस्टेबल धनेश्वर महतो और कांस्टेबल डिबरू पूर्ति का नाम शामिल है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

14:03