SARAIKELA (01JULY)।

—–
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान के तहत प्रखंड के बड़ाकांकड़ा पंचायत भवन में कार्यशाला आयोजित कर महिलाओं व बालिकाओं को स्वरोजगार के विभिन्न प्रकार के कार्यों की जानकारी दी गई। इस मौके पर उन्हें बीएचआईएचएम एप्प, मोबाईल एकाउन्ट्स, आधार कार्ड आदि बनाने के बारे में बताया गया। इस कार्यशाला में काफी संख्या में ग्रामीण महिलाओं व बालिकाओं ने भाग लिया। इस मौके पर सीएससी जिला प्रबंधक ओम कुमार, जिला शिक्षा काॅन्सल्टेंट कुन्दन कुमार, भीएलई प्रेमचाँद महतो, सचिव धनन्जय मंडल, मुखिया मीना देवी, प्रीति जामुदा, पुष्पा महतो, वर्षा तियू आदि उपस्थित थे।