ब्रजेश भारती

सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा,।
शव गांव पहुंचते ही गमहीन हुआ प्रखंड क्षेत्र बड़ी संख्या में अंतिम दर्शन को पहुंचे लोग।
जम्मू कश्मीर के बनिहाल में सड़क हादसे में मृत सेना सेवा कौर संगठन के जवान विभाष कुमार विमल का अंतिम संस्कार वुधवार को उसके पैतृक गांव बनमा ईटहरी प्रखंड के परसाहा गांव में किया गया। इससे पूर्व दोपहर 12 बजे के करीब सेना के नायव सुबेदार रवीन्द्र चौबें व सेना के सुवेदार मुद्रिका प्रसाद के नेतृत्व में वाहन से शव पहले सलखुआ थाना लाया गया उसके बाद बनमा ईटहरी ओपी पहुंचने के बाद हजारों की संख्या में आमजन अपने बेटे के अंतिम दर्शन को उमड़ पड़े। गाड़ीयों के काफिले के साथ प्रखंड मुख्यालय से शव यात्रा पैतृक गांव परसाहा के लिये रवाना हुआ रास्ते के विभिन्न चौक चौराहों पर ग्रामीणों की हुजुम अंतिम दर्शन के लिये फुल माला लेकर खड़े रहें।जैसे ही शव गांव पहुंचा पुरा गांव गमहीन हो गया इसी बीच विभाष अमर रहे के नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। परिजनों को अंतिम दर्शन के बीच पत्नी किरण देवी भाई सुभाष कुमार,पिता सुरेश यादव के करूणमय चित्कार से समुचा बातावरण गमहीन हो गया। स्थानिय बनमा ओपी प्रभारी जितेन्द्र सहनी के नेतृत्व में गाड आफ आनर दी गई। हिन्दु रिति रिवाज के तहत मृतक विभाष के ढ़ेर वर्षीय पुत्र मयंक राज ने मुख्अग्नि दी
यहां बताते चले कि सोमवार 15 अगस्त के करीब सुबह 5 बजे के करीब सेना सेवा कौर के जवान विभाष कुमार विमल एवं 16 डोगरा रेजिमेंट के जवान के साथ कारगिल सेक्टर से सेना के एक टुकड़ी को छोड़ पुन दुसरी टुकड़ी को लेने सेना के बेस कैम्प जम्मू वापस आ रहे थे की बनिहाल से 5 किलोमीटर आगे गाड़ी सड़क किनारे करीब 100 फीट गडडे में पलट गई जिसमें दोनों जवान की मौत हो गई। करीब पांच घंटों के अथक प्रयास के बाद दोनो जवान का शव मिला लेकिन बस के नही मिलने की बात कहीं जा रही है। इस अवसर पर जिप सदस्य सह राजद जिलाध्यक्ष जफर आलम,बीस सुत्री प्रखंड अध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव,पूर्व प्रखंड प्रमुख रोहित यादव,चंदन यादव सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजुद थे।