
महेंद्र प्रसाद,
सहरसा
पति के एक साल से परदेश में रहने के बावजूद महिला के गर्भवती होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले का खुलासा होने के बाद महिला ने गांव के ही एक युवक पर जान से मारने की धमकी देकर पिछले पांच माह से यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पीड़िता ने थाना में दिए आवेदन में गांव के ही मु. मिर्जा अली पर विगत पांच माह जान से मारने की धमकी देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाई है। विवाहिता ने कहा है कि करीब पांच माह पूर्व रात मैं अकेले अपने कमरे में सो रही थी कि आरोपी घर की दीवार फांदकर कमरे में प्रवेश कर गया। नींद खुलने पर आरोपी ने मुंह में कपड़ा ठुंसकर जबरन दुष्कर्म किया। और जाते-जाते बोला कि अगर किसी को बताया तो जान से जाओगी। डर से चुप रही पर उसका मनोबल और बढ़ गया। वह घर में रात के अंधेरे आता था और जबरन मुंह काला कर चला जाता था। इस दौरान गर्भवती हो गई। मेरे शरीर को देख मेरी सास को पता चल गया और उसने इस संबंध में पूछताछ शुरू की। जब पूरी कहानी सास को बताई तो थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का सुझाव दी। आवेदन में कहा गया है कि शौहर विगत एक वर्ष से परदेश में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं और घर भी नहीं आए हैं।
—–
पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जाँच की जा रही है। दोषी के खिलाफ करवाई होगी।
महेंद्र प्रसाद यादव, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष, सिमरीबख्तियारपुर
Comments are closed.