सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
कोशी का कुख्यात और बीते कई सालों से विभिन्न थानों के लिए सर दर्द बन चूका कौशल यादव बुधवार सुबह बख़्तियारपुर थाना अंतर्गत बलवा हाट ओपी के मोहनिया गांव से गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तारी सुबह चार बजे के लगभग उस वक्त हुई जब कौशल यादव अपने घर पर सो रहा था.जानकारी मुताबिक मंगलवार शाम से ही सहरसा जिला सदर थाना सहित बलवा हाट ओपी, सौर बाजार थाना, सलखुआ थाना, बनमा ओपी की पुलिस कौशल यादव की धड़पकड़ के लिए लगी थी और बुधवार सुबह पुलिस को कौशल यादव के रूप में बड़ी कामयाबी हाथ लगी.
कौशल यादव पर दर्ज मामले-
सहरसा (सोनवर्षा कचहरी) थाना कांड संख्या 521/07 दिनांक 6.11.2007 धारा 395
सहरसा सदर थाना कांड संख्या 68/08 दिनांक 29.02.2008 धारा 392, 411
बनगांव थाना कांड संख्या 32/08 दिनांक 06.04.2008 धारा 413, 34
बख़्तियारपुर थाना कांड संख्या 83/09 दिनांक 24.04.2009 धारा 341, 342, 323, 504, 506, 384, 386, 34
थाना कांड संख्या 293/09 दिनांक 17.10.2009 धारा 341, 324, 447, 323, 307, 34
बख़्तियारपुर थाना कांड संख्या 308/09 दिनांक 09.11.2009
बख्तियारपुर (बलवा हाट ओपी) थाना कांड संख्या 326/09 दिनांक 24.11.2009 धारा 414
बख्तियारपुर (बलवा हाट ओपी) थाना कांड संख्या 349/09 दिनांक 18.12.2009 धारा 384, 307, 34 एवं 27 आर्म्स एक्ट
बख़्तियारपुर (बलवा हाट ओपी) थाना कांड संख्या 299/10 दिनांक 299/10 दिनांक 07.12.2010 धारा 147, 148, 149, 341, 323, 448, 324, 307, 384, 379, 504, 506 एवं 27 आर्म्स एक्ट
मधेपुरा थाना कांड संख्या 66/ 2011 दिनांक 17.02.2011 धारा 364 (ए)
मशरख (छपरा) थाना कांड संख्या 50/11 दिनांक 02.05.2011 धारा 120 (बी), 216 (ए), 25 (1 बी) ए, 26,35 आर्म्स एक्ट
सहरसा सदर थाना कांड संख्या 504/11 दिनांक 21.10.2011 धारा 224/34
मधेपुरा (भर्राही ओपी) थाना कांड संख्या 492/11 दिनांक 25.11.2011 धारा 25 (1 बी) ए,26,35 आर्म्स एक्ट
जदिया ( सुपौल) थाना कांड संख्या 78/11 दिनांक 14.11.2011 धारा 392
बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 82/2013 दिनांक 08.04.2013
धारा 392
बनगांव थाना कांड संख्या 25/2013 दिनांक 25/2013 धारा 392 एवं परिवर्तित धारा 392, 411, 120 बी
थाना कांड संख्या 87/2013 दिनांक 13.04.2013 धारा 399,402, 120 बी, 25 (1-बी) ए, 26, 35 आर्म्स एक्ट सहित हाल के दिनों में घटित करीब एक दर्जन से अधिक मामले भी दर्ज है। जिनमें सौरबाजारस पेट्रोल पंप लूट,रिफ्युजी कालोनी किराना दुकान लुट,सीएसपी केन्द्र कर्मी से लूट,ठिकेदार रोशन सिह हत्याकांड सामिल है।

