
संजय कुमार सुमन
सहरसा .

गांधी पथ निवासी स्वतंत्रता सेनानी 90 वर्षीय गजाधर प्रसाद जायसवाल का निधन बीते दिन रविवार को हो गया। इनके निधन की खबर सुनते ही उनके आवास पर शुभचिंतकों के आने का तांता लगा रहा। वे अपने पीछे तीन पुत्रों एवं एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए। वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें इस वर्ष ही 9 अगस्त 16 को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों राष्ट्रपति सम्मान मिला था। इनका दाह संस्कार आज सोमवार को किया गया। बताया जाता है कि स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका सराहनीय थी। ये स्वच्छ विचार धारा के थे। समाज के हर लोग उनसे प्रेरणा लेते थे। गजाधर बाबू अपने समाज में अभिभावक के रुप में जाने जाते थे।
इनके निधन पर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, विधायक नीरज कुमार बबलू, एमएलसी नूतन सिंह, पूर्व विधायक डॉ. आलोक रंजन, किशोर कुमार मुन्ना, संजीव कुमार झा ने शोक संवेदना जताते हुए कहा कि शहर ने एक सच्चा अभिभावक खो दिया है। शोक जताने वालों में बाबा विशु राउत महाविद्या के पूर्व प्राचार्य प्रो.नवल किशोर जायसवाल,प्राचार्य प्रो.उत्तम कुमार,परीक्षा नियंत्रक डा.सुरेश प्रसाद साह,कलासन के चन्द्रिका जायसवाल,महेश जायसवाल,अर्जुन चौधरीआदि शामिल हैं।
