ब्रजेश भारती
सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा, ।
कार्यालयों भवन के रंग रोगन के साथ,विभागों को की जा रही अप-टू-डेट
निश्चय यात्रा के क्रम विभिन्न जिलों के दौरा के क्रम में सहरसा आने की तिथि अभी निर्धारित भी नही हुई है फिर अनुमंडल के तीनों प्रखंकों में यात्रा की संभावना से तैयारी शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश मिलने के साथ ही अनुमंडल सिमरी बख्तियारपुर,सलखुआ और बनमा इटहरी प्रखंड में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है।वही अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने सभी विभागों को लंबित मामलों को तेजी से निपटाने का निर्देश देते हुये अप-टू-डेट रहने के कहा है।उन्होंने कौशल विकास केंद्र द्वारा संचालित किए जा रहे सभी योजनाओं पर तेजी से काम करने सहित आर्थिक हल-युवाओं को बल, हर घर नल का जल, शौचालय निर्माण पर भी ध्यान देने को कहा है।प्रखंडों के कार्यालयों के भवनो में रंगाई-पुताई शुरू हो गया.इसके साथ ही जिला मुख्यालय तीनों प्रखंकों को जोड़ने वाली सड़को को भी दुरुश्त किया जा रहा है.सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक मुख्यमंत्री के सिमरी बख्तियारपुर आने की पूरी संभावना है.साथ ही यहां एक जनसभा को भी सम्बोधित कर सकते है।
Comments are closed.