
ब्रजेश भारती
सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा, ।

ग्रामीणों ने कहा योजनाओं में हो रही है प्राक्कलन की अनदेखी
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सरकारी स्तर पर चलाये जा रहे योजनाओं में गुणवत्ता की अनदेखी कर प्राक्कलन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रखंड से लेकर जिलास्तर तक कोई देखने वाला नही हैं। ग्रामीण शिकायत करते है लेकिन उसकी शिकायत फाईलों की शोभा बढ़ाने के अलावे कुछ नही कर पाता हैं। ताजा मामला सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बघवा पंचायत के ग्रामीणों ने उठाया हैं। मात्र 6 माह पूर्व पंचायत योजना मद से पीसीसी सड़क ढ़लाई सड़क के जर्जर हो जाने को की बात को लेकर एक लिखित आवेदन एसडीओं,बीडीओं को देकर जांच की मांग की हैं। दिये गये आवेदन में कहा गया है कि मुख्य सडक से लक्ष्मीकांत राय के खेत तक एवं महादेव मंदिर से कमलकांत ठाकुर के घर तक पीसीसी सडक पूरी तरह जर्जर हो गया है। ग्रामीणो का आरोप है कि सडक निर्माण में काफी अनियमितता की गई है। इन लोगों का कहना था की कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही की जाती हैं। बघवा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधी सचिन कुमार,विद्यापति राय,मनोज कुमार राय,सुमित राय,शंकर राय,सहित दर्जनो ग्रामीणो ने सडक में पंचायत के द्वारा किया गया अनियमितता की जांच की मांग करने एवं दोषी के उपर कारवाई करने का मांग किया है। इस आरोप के संबंध में इस पंचायत के मुखिया राजकुमार राय ने बताया कि पीसीसी सडक बनने के बाद बारिश एवं बाढ का पानी कई दिनो तक सडक पर जमा रहने व आवागमण की बजह सडक टुटा है।टुटे हुऐ स्थानों को ठीक कर दिया जायेगा। वही एसडीओं सिमरी बख्तियारपुर सुमन प्रसाद साह ने ग्रामीणों को कहा की वे स्वयं उक्त योजना की जांच करेंगें अगर अनियमिताऐं पाई गई तो दोषी पर कार्यवाही की जायेगी।
