सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा,।

प्रखंड के सरडीहा पंचायत के युवाओं ने विरोध मार्च निकाल जमकर की नारेबाजी
भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने और पीएम से इस आपरेशन का सबूत मांगने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,कांग्रेस नेता संजय निरूपम एवं अभिनेता ओमपुरी के खिलाफ प्रखंड क्षेत्र में युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है। गुरूवार को सरडीहा पंचायत के युवा पंचायत समिति सदस्य राहुल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों युवाओ ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर पहले जमकर नारेबाजी किया उसके बाद यहां से विरोध मार्च निकलकर शर्मा चौक,पोस्टआफिस चौक,दुर्गा स्थान चौक से मुख्यबाजार होते हुये स्टेशन चौक पहुंचा।यहा सभी लोग इक्कठा होकर पहले जमकर नारेबाजी किया उसके बाद स्टेशन चौक मुख्य चौराहा पर दिल्ली के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।उसके बाद पुन: सभी लोग नारे बाजी करते हुये अनुमंडल मुख्यालय पहुंच एसडीओ से मिल एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम सौंपा। दिये गये ज्ञापन में अरविंद केजरीवाल,संजय निरूपम,दिग्गविजय सिंह,ओमपुरी,सलमान खान पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस अवसर पर कुमार आनंद,चन्द्र प्रभात सिंह,आलोक कुमार सिंह,रमेश कुमार,मुन्ना सिंह,बुलबुल सिह,चन्द्रहास सिंह,पुनीत कुमार,रौशन सिंह,सुरज कुमार,प्रवेश कुमार,विनीत राज,करण कुमार,रवीन्द्र ठाकुर,पिंस कुमार,निर्मल कुमार,मनीष कुमार,उमेश यादव,मन्नु सिह,मिलन आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।