महेंद्र प्रसाद, सहरसा
ष्षनिवार को मालगोदाम रोड में रेलवे मालगोदाम रोड के दुकानदारो की एक बैठक हुई। बैठक में रेलवे के द्वारा वर्तमान समय में की जा रही कारवाई को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मधेपुरा सांसद राजेष रंजन उर्फ पप्पु यादव के दिये निर्दष में एक संघ का गठन किया गया। रेलवे संघर्ष समिति सिमरी बख्तियारपुर के नाम से गठित समिति में मालगोदाम रोड के दुकानदार के आलावे कुछ गणमान्य लोगो को सामिल किया गया। रेलवे के द्वारा वर्तमान समय में किये जा रहे कारवाई की निंदा किया। व्यवासायी का कहना था कि जो गरीब विगत 50 वर्ष से दुकान कर अपना जीवन यापन कर रहा है उन्हे बिना किसी दूसरा उपाय किये ही रेलवे उजाडने में लग गया है। रेलवे की इस कारवाई की निंदा किया एवं रेलवे के इस करवाई का जमकर विरोध करने का निर्णय लिया गया। जिप उपाध्यक्ष रितेष रंजन, विजय कुमार उर्फ भीएस, अरूण गुप्ता विवेक कुमार, बबलू गुप्ता, सहित अधिकांष व्यवसायी ने कहा कि रेलवे सौन्दर्यकरण के नाम पर एक साजिस के तहत व्यवासायी को परेषान कर रही है। गरीब व्यवसायी के समक्ष रोजी रोटी पर समस्या उत्पन्न हो गया है। बैठक में परवेज आलम, उमेष भगत, अरविन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र गुप्ता, अजय कुमार, रमेष कुषवाहा, मो जहांगीर आलम, युगेष्वर प्रसाद साह, बिरेन्द्र कुमार, पिन्टु भगत, नरेष जयसवाल, संजय भगत, अषोक जयसवाल, विन्देष्वरी भगत, निरंजन कुमार, राजू कुषवाहा, आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.