ब्रजेश भारती
सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा, ।
स्टेट बैंक,पीएनबी,बैंक आफ इंडिया में भीड़ से जुझते रहे पुलिसकर्मी
अनुमंडल क्षेत्र में बैंक खुलने के दुसरे दिन सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से लोगो का बैंक पहुंचना शुरू हो गया जिसकी वजह से बैंकों में अत्यधीक भीड़ देखने को मिल रही है। स्टेट बैंक मुख्य बाजार शाखा,पीएनबी के रानीबाग सिमरी शाखा व नबाब मार्केट स्थित बैंक आफ इंडिया शाखा में लोगो की ईतनी भीड़ उमड़ पड़ी की बैंकों में जगह कम पड़ गई।भीड़ की बजह से हो हल्ला धक्का-मुक्की से लोग परेशान रहें,हलांकि सभी जगह पुलिस बल की तैनाती देखी गई।बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत स्वंय स्टेट बैंक की शाखा में भीड़ से जुझते रहे। हलांकि दुसरे दिन भी नये नोट किसी भी शाखा में नही पहुंच पाने की वजह से यहां के लोगों को दीदार नही हो पाने का मलाल रहा।वही पीएनबी की सिमरी शाखा में नोट बदले नही जा रहे थे पुछे जाने पर सहायक शाखा प्रबंधक अंशू माला ने कहा की नोट उपलब्ध नही रहने की वजह से ऐसा हो रहा कुछ विषेश जरूरत मंदो को चार हजार से कम राशि बदली भी जा रही है। एसबीआई के शाखा प्रबंधक संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि ग्राहक सुबह 8 बजे से ही बैंक गेट पर जमा था।पुरे सीढ़ी पर महिला एवं पुरुष की भीड़ जमा थी। स्थिति ऐसी थी की ना एक भी लोग बैंक से बाहर जा पा रहे थे एवं ना ही अंदर के आ पा रहे थे।
कालाधन, सूदखोर तलाश रहा है जमींन- आम लोगो में चर्चा के बीच सुत्रो की माने तो जिन लोगो के पास पर्याप्त मात्रा में काला धन है, जो लाखो रुपया का सूद लगाने का काम कर रहे है वे जमींन खरीदने में लगे है इस समय जमीनों की भाव भी एकाएक बढ़ गया है। इन काले कमाई वाले के लिए ऐसा दुर्दिन आया है कि कई लोग अपने परिजन, सागा संबंधी का खाता खोलकर काला रुपया का बंदरबाट में लगा है। वही नोट बंद होने के बाद बाजार का कारोबार भी काफी प्रभावित हुआ है। बीते कल तक बाजार में लोग पांच सौ व हजार रूपये के नोट लेते थे लेकिन शुक्रवार को पुराने नोट नही लेते देखे गये।
Comments are closed.