ब्रजश भारती

सिमरीबख्तियारपुर(सहरसा)।
बिजली एसडीओ,सीओ व थानाध्यक्ष द्वारा मुआवजा देने के आश्वाशन पर टुटा जाम
नगर पंचायत के वार्ड नम्बर एक के पुरानी बाजार में मंगलवार की शाम खेलने के क्रम में 11 हजार विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आने से पुरानीबाजार मुनासीब रमेश चौधरी का 10 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की मौत हो जाने से आक्रोशित लोगों ने मृतक बच्चे का शव लेकर बुधवार सुबह 7 बजे से एन एच 107 के पुरानी बाजार चौक व सहरसा-सिमरी बख्तियारपुर सड़क मार्ग को जाम कर रोषपूर्ण प्रर्दशन पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन व भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव भगत के नेतृत्व में किया। बिजली विभाग के विरूद्ध नारेबाजी करते हुऐ प्रर्दशनकारियों का कहना था कि विभाग की लाहपरवाही के कारण आज एक घर का चिराग समय से पहले बुझ गया,इनलोगो का कहना था की नगर पंचायत क्षेत्र के अलावे आसपास के गावों के समीप से जो भी हाई वोल्टेज चार गया है वह काफी पुराना हो गया है साथ ही चार जमीन से चार से पांच फीट की उचांई पर लटक रहा है दुसरे कारण आये दिन दुर्धटना आम बात हो गई है विभाग कान में तेल डालकर सोया करता है। करीब चार घंटों तक जाम रहने के बाद 11 बजे के करीब बिजली एसडीओ आलोक रंजन,सिमरी अंचलाधिकारी धमेन्द्र पंडित बख्तियारपुर थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव प्रर्दशनकारियों से मिलने पहुंचे पुरी घटना की जानकारी लेने के बाद बिजली एसडीओ ने माना की विभाग लाहपरवाही की वजह ये मौत हुई है मुआवजा विभाग के द्वारा दिया जायेगा इसी आश्वाशन पर जाम तोड़ा गया। इससे पूर्व बच्चे की हुई मौत के संबंध में मृतक बच्चे शिवम कुमार के पिता ने बताया कि मेरा पुत्र अपने कुछ दोस्तो के साथ खेल रहा था और खेलने के क्रम में जामुन के पेड़ पर चढ़ गया पर वह पेड़ के बगल से गये लटके 11हजार विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी और उसका एक मित्र जख्मी हो गया।