
फनगों हाल्ट से लौटकर ब्रजेश भारती कि रिपोर्ट-

कटाव निरोधी कार्य जारी,डीआरएम कर रहे है कटाव स्थल पर कैम्प
रेल परिचालन बंद से यात्री हलकान कोशी का राजधानी से सम्र्पक भंग
पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड के फनगों हाल्ट के समीप कोशी नदी के कटाव के कारण रविवार सुबह से रेल परिचालन यात्री सुरक्षा को देखते हुये तीन दिनों के लिये बंद कर दिया गया हैं। रेल परिचालन बंद करने कि धोषणा के बाद समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा अधिरियों के टीम के साथ सुबह से ही फनगों कटाव स्थल पर कैम्प कर कटाव निरोधी कार्य का देखरेख कर रहे हैं। सुबह ट्रेन बंद होने के बाद एक मालगाड़ी में बोल्डर लाद कर कटाव स्थल पर गिराया जा रहा हैं। बोल्डरों को मजदुरों के द्वारा नदी कटाव के किनारे केरेटिंग कर डाला जा रहा हैं। वही कैम्प कर रहे डीआरएम ने बताया नदी का कटाव तेज है रेल प्रशासन यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये अभी तीन दिनों के लिये सभी गाड़ीयों का परिचालन बंद किया है कटाव निरोधी कार्य के लिये इंजिनियर की टीम के साथ मजदुरों को लगाया गया है हमलोग स्थिती पर लगातार ध्यान दिये हुये है तीन दिन बाद जांचकर परिचालन शुरू किया जायेगा।ट्रेक से नजदीक पहुंच गई है नदी- ताजा हालात वहां कि ये है कि नदी का कटाव तेज है फनगों हाल्ट से 100 मीटर उत्तर कि दिशा में नदी ट्रेक के करीब पहुंच गई है। ठीक कटाव स्थल के समीप एक स्पर के कारण नदी का पानी स्पर से कटरा कर कटाव स्थल कि ओर आ रही हैं। वही इस स्पर से उत्तर एवं दक्षिण कि दिशा में जो स्पर है वह कट कर गया हैं
ट्रेन परिचालन बंद से यात्री हलकान- ज्यो ही रविवार सुबह से रेलपरिचालन बंद हुआ विभिन्न स्टेशनों पर यात्री परेशान नजर आये सिमरी बख्तियारपुर,कोपरिया,घमाराघाट,फनगो हाल्ट,बदलाधाट स्टेशनों पर सैकड़ों कि संख्या में यात्रा के लिये चिंतित नजर आये वही सावन के प्रथम सोमवारी को लेकर भी यात्री परेशान दिखे।
फनगों कटाव बना दुधारू गाय-पिछले चार पांच साल से इस रेलखंड के फनगो कटाव रेलवे अधिकारी सहित ठीकेदार के लिये कामधेनु गाय बन कर रह गया है। पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन,जिप सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने रविवार को कटाव स्थल का निरक्षण कर पत्रकारों को बताया कि जब कटाव अपने चरम पर पहुंच जाती है तब रेलवे प्रशासन को कटाव निरोधी कार्य करने कि याद आती हैं। रितेश रंजन ने कहा कि अगर रेलप्रशासन जल्द इस कटाव पर कोई स्थाई निदान नही निकालेगी तो धरना प्रर्दशन किया जायेगा।
Comments are closed.