महेंद्र प्रसाद, सहरसा

थाना क्षेत्र के चकभारो पंचयात के एकपढ़ा गांव में गिट्टी एवं बालू उताड़कर वापस बख्तियारपुर एक ट्रेक्टर ने साइकिल से जा रहा युवक को कुचल दिया। जिससे युवक को मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। मृतक युवक सहरसा के मीर टोला निवासी सिकंदर यादव 25 वर्ष है। मृतक सायकिल से अपने बहन के यहाँ लगमा जा रहा था। जेसे ही एकपढ़ा गांव के पास पहुची की तेज़ रप्तार से आ रही ट्रेक्टर ने कुचल दिया। जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। गुअसए ग्रामीणों ने ट्रेक्टर के ड्राईवर एवं खलासी को पकड़ लिया। बख्तियारपुर पुलिस स्थल पर पहुच दोनों ड्राईवर एवं खलासी को गिरप्तार का ले गयी। गिट्टी एवं बालू से लाडे ट्रेक्टर पुरानीबाज़र को बताई जा रहे है। मृतक बे बहनोई विनोद यादव लगमा टोला ने इनकी पहचान किया। ग्रामीणों के मुताविक ड्राईवर ताड़ी के नशे न था। घटना से आक्रोसित लोग मृतक को मुवाबज़ा की मांग कर रहा था। देर संध्या तक लाश सड़क पर ही थी।