सारसा-सरस्वती पुजा में डीजे पर होगा पूर्ण प्रतिबंध : थानाध्यक्ष थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक लिया गया निर्णय :-
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट
एक फरवरी को होने वाले सरस्वती पूजा को लेकर बख्तियारपुर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध पुजा के दौरान रहेंगा। पूजा स्थलों पर सिर्फ भक्ति गीत मधुर आवाज में बजाने की बात कही गई। विसर्जन कार्य ससमय के साथ रूट चाट का पालन करने कहा गया। बैठक में उपस्थित लोगो से कहा गया कि अपने अपने क्षेत्र में पुजा स्थलों पर विशेष नजर रखें यह पुजा खास करके युवा वर्ग मानते है इसलिये उनलोगो पर अभिभावक स्वरूप नजर रखें। वही थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी जगहों पर सादे लिवास में सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगा हर गतिविधी पर नजर रखेंगे। विर्सजन में डीजे बजाने पर पुर्ण प्रतिबंध रहेंगा,पकड़े जाने पर डीजे सीज कर दोनो पर कार्यवाही की जायेगी।विर्सजन के दौरान किसी प्रकार का नशा का सेवन करने वाले लोगों के पकड़ जाने पर उनके साथ-साथ पूजा समिति पर भी कार्रवाई होगी साथ ही पुजा स्थलों पर मनचलों पर निगाह हेतु सादे लिवास में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगें और जबरन चंदा लेने वालों की शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और पुजा से संबधित कई अन्य बिंदूओं पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर डा वकील यादव ,टंडन पुरूषोत्तम , पंकज भगत ,प्रमोद भगत ,हारूण रसीद ,माणिक सिंह ,संजय यादव ,मो इसरार आलम , जर्नादन भगत,एस के सुमन,राजू कुमार ,अनि अनिल कुमार ,मिथलेश सिंह ,विनोद कुमार ,राजेंद्र सिंह , कई विधालय के प्रबंधक ,सहित गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
फोटो – बैठक में मौजूद थानाध्यक्ष व अन्य
Comments are closed.