सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
बख़्तियारपुर थाना परिसर में रविवार सुबह प्राकृतिक चिकित्सा सह योग शिविर का एक दिवसीय आयोजन किया गया है.यह योग शिविर सुबह आठ बजे से नौ बजे तक चलेगा.इस योग शिविर में खजूरी निवासी आचार्य प्रभाकर योग के विभिन्न योगाभ्यास के विभिन्न आयामों से रुबरु करायेंगे. इस मौके पर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि योग एक प्राचीन भारतीय जीवन-पद्धति है, जिसमें शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने (योग) का काम होता है.योग के माध्यम से शरीर, मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है.उन्होंने कहा कि शरीर, मन, मस्तिष्क के स्वस्थ रहने से आप स्वयं को स्वस्थ महसूस करते हैं.योग के जरिए न सिर्फ बीमारियों का निदान किया जाता है, बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक तकलीफों को भी दूर किया जा सकता है और योग प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाकर जीवन में नव-ऊर्जा का संचार करता है.उन्होंने कहा कि योगा शरीर को शक्तिशाली एवं लचीला बनाए रखता है साथ ही तनाव से भी छुटकारा दिलाता है जो रोजमर्रा की जि़न्दगी के लिए आवश्यक है।
फोटो-

