खोखा,थ्रीनट के साथ अपराधी को पकड़ किया पुलिस के हवाले
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी के सरोजा पंचायत अंतर्गत करूआ गाँव में शुक्रवार को दिन-दहाड़े एक अपराधी ने मछली व्यवसायी पवन मुखिया पर मछली का बकाया रूपया मांगने पर गोली चला दिया।
हालाँकि गोली कांड में पवन मुखिया बाल-बाल बच गए।वही गोली चलाये जाने के बाद कहां मौजूद ग्रामीणों ने खाली खोखा व देशी कट्टा के साथ अपराधी को पकड़ कर बलवाहाट पुलिस के हवाले कर दिया। वही मामलू रूप से जख्मी को ईलाज के लिये निजी क्लिनीक में भर्ती कराया गया।
घटना के संबंध में सरोजा पंचायत अंतर्गत करूआ गाँव निवासी घायल पवन मुखिया ने बताया कि शुक्रवार के करीब साढ़े ग्यारह बजे दिन में घर से कुछ दूरी पर हम करूआ पार पोखर पर मचान पर ग्रामीणों के साथ बैठ कर बातचीत कर रहे थे कि इसी दौरान गाँव का ही सत्यनारायण यादव का पुत्र नीरज कुमार यादव कंधा पर बेग लटकाये गाँव से बाहर जा रहा था कि हमने उससे कहा कि तुम जो उधार में मछली लिया था उसका पैसा दे दो। बस क्या था उधारी पैसा माँगते ही नीरज कुमार यादव ने सड़क पर लगी एक टेम्पो में अपना बेग रखा और हाथ में हथियार लेकर वापस लौट कर आया बोला सुबह सुबह टोक दिया। इतना बोलते ही मुझ पर गोली चला दिया। जिसमें हम बाल-बाल बच गए। गोली मेरे आंखों के सामने से छूते हुए बाहर की दिशा में निकल गया। गोली के बारूद से मेरा आंख व मुंह घायल हो गया।
वहीं उक्त स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने गोली चलाने के बाद नीरज कुमार यादव को हथियार और एक खोखा के साथ पकड़ लिया। ग्रामीणों के द्वारा पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। इस बावत ओपीध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नीरज कुमार यादव को न्यायालय भेज दिया गया है। वहीं उसके साथ से बरामद 6 इंच का थ्रीनट एवं एक खोखा का जब्ती सूची तैयार किया जा रहा है।
Comments are closed.