जमशेदपुर।
एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच 33 पर पालसबनी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बोड़ाम थाना अंतर्गत सालडीहा गांव के रहने वाले रूपचंद बास्के और एमजीएम थाना क्षेत्र के हरमाडीह के रहने वाले सुभाष टुडू के रूप में की गई। मृतक रिश्ते में साला बहनोई थे।वही पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी अनुसाऱ पुलिस को सूचना मिली कि एन एच -33 के पालसाबनी के पास बाईक पर सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो कर सड़क पर गिरे पड़े है। पुलिस के द्रारा दोनो को उठाकर एम एम अस्पताल लाया गया जहां दोनो को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया है।वही दोनो के पास मिले मोबाईल से पुलिस के द्रारा बातचीत में दोनो के पहचान बोड़ाम थाना अंतर्गत सालडीहा गांव के रहने वाले रूपचंद बास्के और एमजीएम थाना क्षेत्र के हरमाडीह के रहने वाले सुभाष टुडू के रूप में की गई।
वही मृतक के परिजन ने बताया कि रुपचंद बास्के और सुभाष टुडू गुरुवार की दोपहर घर से घाटशिला में फुटबांल खेलने जाने की बात कह कर गए थे। आज सुबह परिजनो को सूचना मिली को दोनो सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।
Comments are closed.