गम्हरिया
—–
कान्ड्रा-चौका मार्ग पर खुंटी घाटी में गुरुवार को प्रातः करीब पाँच बजे समीप एक सड़क दूर्घटना में गम्हरिया के दुग्धा निवासी कादू मार्डी के 24 वर्षीय पुत्र डोमेन मार्डी तथा उसकी पत्नी 22 वर्षीय बिरची मार्डी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दूर्घटना में डोमेन मार्डी का छोटा भाई शशि मार्डी गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु टीएमएच में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पूरे गाँव में शोक की लहर व्याप्त है जबकि मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। अपने पुत्र व बहु की मौत के सदमे से उसकी माता बार-बार बेहोश हो रही है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक डोमेन दमार्डी अपने ससुराल डिबुडीह से एक शादी समारोह में भाग लेकर पत्नी व भाई के साथ एक ही बाइक पर सवार होर घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान खुंटी घाटी के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार दी गई।
Comments are closed.