
रवि कुमार झा,जमशेदपुर.22 जून
शनिवार को घर में घुसकर जेम्को मे हुए हत्याके विरोघ में अपराघियो की गिरफ्फतारी के विऱोध में जेम्को के पास लोगो ने सङक जाम किया।इस जाम में स्थानिय सांसद विधुत वरण महतो भी मौजुद थे ।स्थानिय लोगो की मांग थी कि इस मामले में पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्फतार करे और मृतक के परिजनो को उचिच मुआवजा दिया जाए।बाद में स्थानिय पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के मामला शांत हुआ
गौरतलब है कि शनिवार को देर शाम टेल्को थाना क्षेत्र जेम्को के मनीफीट के महानंद बस्ती के रहनेवाले अरुण नमता अपने घर में मौजुद था शाम के सात बजे के लगभग उसके घर में सामने सतनाम सिंह गोल्डी आया और करीब किसी बात को लेकर दोनो में बहस हुई बहस बढता देख सतनाम ने दनादन अरुण पर गोली दागते हुए फरार हो गया जब तक अरुण के घरवाले कुछ समझपाते तब तक वह फरार हो गया ।परिवार वालो ऩे उसे इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोर्टस अस्पताल ले जाया गया जहाँ ईलाज के दौरान डाक्टरो ने अरुण नामत को मृत धोषित कर दिया ।एसएसपी अमोल वी होमकर ने घटना स्थल जा कर मामले की जानकारी ली उन्होने कहा कि अरुण का 40 हजार रुपया को लेकर सतनाम सिंह उर्फ गोल्डी से विवाद था और परिवार वालो के अनुसार इस घटना को अंजाम सतनाम सिंह उर्फ गोल्डी के द्वारा किया गया है।
Comments are closed.