रवि कुमार झा.जमशेदपुर,15 जून
शहर में दो अलग अलग सङक दुर्घटनाओं मे दो लोगो की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।घायलो को इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल मं भर्ती कराया गया हैं।जहाँ दोनो की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
जुबली पार्क की घटना
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क के टाटा जु के समीप मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर पानी के नल से जा टकराई जिसमे उस मोटर साईकिल में सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दुसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया ।मृतक की पहचान बागबेङा के रहनेवाले सुमीत कुमार के रुप में की गई जबकि दुसरे युवक की पहचाल लल्लु कुमार के रुप में की गई .स्थानिय लोगो के प्रयास से गंभीर रुप से घायल को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले जाया गाया जहाँ उसकी स्थिती गंभीर होने पर टाटा मुख्य अस्पताल में ले जाया गया।
एन एच 33 पर घटना
वही दुसरी ओर एमजीएम थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग -33 पर अवध डेंटल कॉलेज के समीप ट्रक की चपेट मेंमोटर साईकिल सवार की मौत हो गई जबकि दुसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया ।घटना के संबघ मे बताया जाता है कि मोटर साईकिल सवार दो युवक किसी काम से अवध डेंटल कॉलेज गए हुए थे ।कॉलेज से लौटने के क्रम में अज्ञात ट्रक के चपेट में आने मोटर साईकिल सवार को ले लिया जब तक लोग दोनो घायलो को उठाते तक एक की मौत घटना स्थल पर हो गई स्थानिय लोगो के प्रयास से एक को ईलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी स्थिती गंभीर बताई जा रही है।

